Prof DineshVarshney
Part of Article - Prof DineshVarshney
नाम : प्रोफ़ेसर दिनेश वार्ष्णेयपद : असिस्टेंट सेक्रेटरी, सीपीआई दिल्लीनवप्रवर्तक कोड़ : 71182883 प्रोफ़ेसर दिनेश वार्ष्णेय पेशे से शिक्षक हैं मगर साथ साथ राजनीति में भी बेहद सक्रिय हैं. प्रोफ़ेसर दिनेश वार्ष्णेय वामपंथ के बड़े विचारक हैं और इन विचारों को अपनाते भी हैं. भारत की सबसे पुरानी वामपंथी पार्टी यानी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हुए हैं. प्रोफ़ेसर दिनेश जी सीपीआई दिल्ली के असिस्टेंट सेक्रेटरी हैं और साथ ही साथ राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी. एक साथ यह कई जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं और वह भी बड़ी बखूबी से. दिल्ली में रहने वाले दिनेश जी लगातार मीडिया के माध्यम से अपने विचार देश ही नहीं दुनिया भर तक पहुंचाते रहे हैं. मिलनसार स्वभाव के दिनेश जी मूल तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं मगर काफी लंबे अरसे से वह दिल्ली में ही रह रहे हैं. इनका बचपन दिल्ली में ही बीता है. अपनी शुरुआती पढ़ाई इन्होंने दिल्ली के ही सरोजिनी नगर के सरकारी स्कूल में पूरी की. आगे चलकर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से उन्होंने शिक्षा अर्जित की. इन्होंने हिंदू कॉलेज से समाज विज्ञान से स्नातक...